प्रयागराज
प्रयागराज से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होते ही एक से बढ़कर एक कंट्रोवर्सी समाने आ रही है | जहाँ साध्वी और साधू मिडिया में लगातार वायरल हो रहे है | एसे में एक साधू है IIT वाले बाबा जो इस महाकुंभ में काफी ज्यादा वायरल हुए IIT वाले बाबा उर्फ़ अभय कुमार ने बताया था की वह जूना अखाड़ा से जुड़े हुए है लेकिन जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है |
मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की पिछले कई दिनों से मिडिया में वायरल हो रहे आईआईटी वाले बाबा का मिडिया ने काफी इंटरव्यू लिया क्योंकि उनकी कहानी भी काफी चौकाने वाली थी | वह अपने आपको जून अखाड़े से जुड़ा हुआ बता रहे थे | और सोमेश्वर पुरी को अपना गुरु बता रहे थे |
इसके बाद रविवार की सुबह एक खबर तेजी से वायरल हुई की आईआईटी वाले बाबा महाकुंभ से गायब हो गए है और जूना अखाडा ने उन्हें निकाल दिया है | इस बारे में सभी कायस पे कायस लगा रहे थे | की जूना अखाड़े के सचिव महंत डा.करणपुरी महाराज ने बड़ा खुलासा कर दिया |
वह कोई बाबा नहीं मवाली था |
करणपुरी महाराज ने मिडिया को बताया कि IIT बाबा कोई साधू नहीं था और न ही अखाड़े का था वो एक मवाली था | जो जगह जगह रुकता और खाता था कही भी टीवी पर कुछ बोलता था | तो उसे मार कर निकाल दिया वो तो अखाड़े को बदनाम कर रहा था | साथ ही वह किसी का शिष्य भी नहीं था | सोमेश्वर पुरी को मरे 20 वर्ष हो गए तो वो उनका चेला कैसे हो सकता है |
कौन है आईआईटी वाले बाबा का असली नाम अभय सिंह है अभय ने आईआईटी मुंबई से एयरोनाटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इसके बाद कनाडा में 36 लाख रूपए के पॅकेज वाली नौकरी बीच में छोड़ दी फिर धर्म और संन्यास की राह पर निकल गए आइआईटी वाले बाबा अभय सिंह का मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले के है | इनके पिता कर्ण सिंह एडवोकेट है हाल में उन्होंने एक वीडियों में भावुक होकर बेटे को घर वापस आने के लिए भी कहा था |