महोबा से मोहम्मद अहमद की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता
महोबा जनपद मे भ्रमण पर पहुंचे उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य तनवीर रिजवी ने जनपद दौरे पर मदरसा कमेटियों से जनसंवाद करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम हासिल कर सकें इसके लिए हमें सरकार की योजनाओं से जुड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को कुरान पढ़ाना चाहिए इसके लिए मदरसा भी बहुत जरूरी है, हमको दीनी तालीम कुरान के साथ साथ आधुनिक शिक्षा में,गणीत विज्ञान, अंग्रेजी पढ़ाया जाना आवश्यक है मुस्लिम समाज भी एनसीईआरटी की शिक्षा से जुड़े, उन्होंने पुर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस सपा, बसपा सरकारों ने मुस्लिम समाज को गुमराह किया है।
हमें राष्ट्र वाद से जुड़ना होगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष /एम एल सी जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से बात शुरू करते हुए कहा कि मेरा स्थानीय मदरसों के लिए मेरा पूरा सहयोग मिलेगा
वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का मुस्लिम समाज को भी लाभ मिल ने की बात कही अंत में उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आप लोगों की सहयोग के लिए तैयार रहता हूं
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सविता देवी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी इस मौके पर मदरसा कमेटियों के प्रबंधक अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।