जमीनी रंजिश को लेकर मार-पीट व तोड़फोड़ का लगा आरोप |

पट्टी

पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में जमीनी रंजिश को लेकर मार-पीट व तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा गांव की रहने वाली वाले विजय जायसवाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि जमीनी रंजिश को लेकर गुरुवार को 10 बजे विपक्षी एक राय होकर लाठी डंडा लेकर उसके घर पर आए गालियां देते हुए मार-पीट करने लगे।

आरोप है कि उसकी गाड़ी को तोड़ दिया गया। विपक्षी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी दी और घर पर ईट पत्थर बरसाए। पीड़ित मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस मामले की छान-बीन में जुटी हुई है। इस संबंध में कोतवाल आलोक कुमार का कहना है की प्रार्थना पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment