सात घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
अमेठी:
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गयी है। जबकि सात अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मामला कोतवाली गौरीगंज के बेनीपुर बल्देव गोसाई मठिया का है। सात रूप से गम्भीर जख्मी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विदित राजाराम पासी की पत्नी घर के पीछे सब्जी के खेत मे काम रही थी। अचानक बारिश होने से बारिश से बचने के लिये पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी।
वही पर कुछ बकरी चरा रहे बच्चे भी खड़े थे। तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी।
जिससे राम राज की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। बाकी गंभीर रूप से घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के अफोइया के पूरे पासिन का है जहाँ भुनेश्ववर की पुत्री कमलेश कुमारी भी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गयी है।
आकाशीय बिजली से मृतक व घायलों का विवरण
बेनीपुर बल्देव गोसाई मठिया
कोतवाली गौरीगंज-अमेठी
मृतका
लछना पत्नी राम राज
घायल
- सचिन पुत्र राम सजीवन
- सती पुत्री रज्जन
- अनिल पुत्र रज्जन
- राज पुत्र सुंदर लाल
- अजय पुत्र फूल चन्द्र
- कोमल पुत्र विपराज
- राम दुलारी पुत्र राम नारायण
- लक्खा पत्नी शिवकुमार