प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के एक गाँव में अराजक तत्वों ने नहर में बांध बनाकर पानी को रोक दिया। जिससे पानी गांव में घुस गया। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के लिए अधिकारी गांव आए और नहर को खुलवा दिया।
पट्टी तहसील क्षेत्र के डाही गांव निवासी इंद्रजीत यादव समेत ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की कि उनके गांव से गुजरी दफरा माइनर को गांव के ही कुछ शरारती लोगों ने बांध बनाकर बांध दिया। जिससे पानी उनके घरों में पहुंच गया और उनका काफी नुकसान हो गया।
शिकायत के बाद एसडीएम ने तत्काल मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल व नहर विभाग के लोगों को भेजा। बाधी गई नहर को अधिकारियों ने जेसीबी बुलवाकर खुलवाया और जिन लोगों ने नहर बांधने का कार्य किया था उन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।