सर्व सहमति से अंकित सिंह परिहार को निर्विरोध किया निर्वाचित |

उन्नाव

उन्नाव से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़ 

विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक सहकारी संस्था इफको की सर्वाधिकार प्राप्त सर्वोच्च महासभा के निर्वाचन में उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल निर्वाचन क्षेत्र से श्री अंकित सिंह परिहार को लखनऊ मंडल के जनपद रायबरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव,लखनऊ की सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया है।

इफको की सर्वाधिकार प्राप्त सर्वोच्च महासभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र आज लखनऊ में निर्वाचन अधिकारी ने श्री अंकित सिंह परिहार को प्रदान किया।

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें कि इस अवसर पर प्रदेश भर से आए हुए वरिष्ठतम सहकारी बंधुओ की बधाई स्वीकार करते हुए श्री अंकित सिंह परिहार ने सभी के प्रति, विशेष रूप से लखनऊ मंडल के सभी सहकारी बंधुओ, सहकारी समिति के प्रतिनिधियों के द्वारा उनके ऊपर व्यक्त किए गए अटूट विश्वास के प्रति आभार प्रकट किया है।

ज्ञातव्य है की विगत समय पूर्व लंदन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहकारी कांफ्रेंस में भाग लेते हुए वैश्विक सहकारी संगठन के द्वारा श्री अंकित सिंह परिहार को सहकारिता का अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर भी घोषित किया था।

Leave a Comment