सुल्तानपुर
सुल्तानपुर से सुशांत सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा थाना कोतवाली देहात का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए एवं प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को करने के लिए निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले स्टेटमेंट आदि के सत्यापन की कार्यवाही। उक्त निरीक्षण के दौरान थानाभवन /प्रांगण / बैरक की साफ सफाई को विशेष महत्व दिया गया।
इसी क्रम में थाने की राजकीय संपत्ति, शस्त्र- कारतूस, की स्थिति, अभिलेखों का अवलोकन व रखरखाव, सीसीटीएनएस, नक्शे, चार्ट, डाकबही, गैंगचार्ट ,बीट बुक, हिस्ट्रीशीटर की निगरानी, कंप्यूटरीकृत अभिलेखों के संबंध में डाटा की अद्यावधिक स्थिति, थाने पर मौजूद असलाह / शस्त्र आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव|
तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु समबन्धित को निर्देश दिए गए । इस दौराना क्षेत्राधिकार लम्भुआ , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।