मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता
जनपद मुज़फ्फरनगर के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान के भाई मुख्य अतिथि डॉ विवेक बालियान ने दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ0 विवेक बालियान ने अभिभावकों अतिथियों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अपने संभाषण में कहा कि ग्रामीण परिवेश में होली चाइल्ड एक ऐसा विद्यालय है ।
जो शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहा है। मैं यहाँ के प्रबन्धक एवं स्टाफ की तहे दिल से सराहना करता हूं। मुझे अभी भी ज्ञात है कि गतवर्ष इस विद्यालय की छात्रा ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। मैं अभिभावकों से भी निवेदन करता हूं कि बच्चो पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए दबाव न बनाये। बल्कि उन्हें सांस्कारित करें फिर विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
उसके बाद विद्यालय द्वारा सम्पन्न करायी गयी विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे- हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता, अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिता, अंग्रेजी वाचन प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, शब्दकोष प्रतियोगिता, गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता, अबेकस त्वरित गणना प्रतियोगता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्टाफ का अतुलनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों और अतिथियों को अपने बहुमूल्य समय में से कार्यक्रम में समय देने के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया