टाइनी शाखा के संचालक से तमंचे की नोक पर ढाई लाख की लूट

मामला

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र की ढकवा बाजार में टाइनी शाखा संचालक से घर जाते समय रास्ते मे बाइक सवार नकाबपोस बदमाशो ने ढाई लाख रुपय से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए


घटना शाम 5.00 बजे की हैं बताई जा रही हैं की लूट सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं

नमस्कार दोस्तो मैं दुर्गेश तिवारी आप सब देख रहे है B News (सच वही जो हम दिखाये )


आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रत्ती पुर गाँव निवासी बद्रीनाथ गौतम पुत्र लाल बहादुर ढकवा बाजार में टाइनी शाखा चलाता था

मंगलवार की शाम 5.00 बजे अपने भतीजे देवेंद्र के साथ बाइक पर अपने घर रत्ती पुर जाने के लिए निकला था ढकवा बाजार से एक किलोमीटर गाँव के रास्ते पर पीछे से आए नकाबपोश बदमाशो ने उसे ओवेरटेक किया और रोक लिया और तमंचा सटकर रुपयो से भरा बैग छीन लिया और भाग निकले

लूट की सूचना पर आसपुर देवसरा के थाना अध्यक्ष सुनील सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और मामले की जांच पड़ताल सुरू कर दिया है पुलिस ने लुटेरो की तलाश मे हाथ पर भी मारे लेकिन उन्हे कोई कामयाबी नही मिली पीड़ित ने मामले की तहरीर आसपुर देवसरा के पुलिस को दी है

Leave a Comment