गांव में छुट्टा सांड के हमले से किसानों में बना दहशत का माहौल |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी  कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव में सहित आसपास के गांव में छुट्टा आवारा पशुओं का आतंक छाया हुआ है जो की किसानों की लहलहाती हरी भरी फसल को चरकर पल भर में बर्बाद कर दे रहे हैं।

इतना ही नहीं खेत से जब किसान छुट्टा सांडों को हाकने जाते हैं तो छुट्टा सांड किसानों पर आक्रमण हो रहे हैं। कई किसानों को छुट्टा सांड दौड़ा लिए लेकिन गांव में भागने पर उनकी जान बची छुट्टा सांडो से महोखरी सहित आसपास के किसानों में दहशत का माहौल व्याप्त है |

अगर इस ओर विभागीय अधिकारी गंभीरता से ध्यान नहीं देते हैं तो कभी भी किसान की जान भी जा सकती है। लेकिन विभागीय अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं। जिससे क्षेत्री किसानों में विभाग के प्रति भारी रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय किसान रमाशंकर पाठक, शिव शंकर, गंगा पाठक, हरशु पाठक, ललित पाठक, प्रकाश पाठक, ज्ञान दर्शन पाठक, सौरभ पाठक, बाबूलाल, जयंती प्रसाद, ने इस ओर विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए और किसानो की जान बचाई जान की मांग की है।

इस संबंध में जब ग्राम प्रधान प्रेमा देवी पति राम बचन यादव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए छुट्टा जानवरों को गौशाला में पहुंचाया जाएगा। वही खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि टीम गठित कर आवारा छुट्टा सांडों को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाएगा।

Leave a Comment