झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका ज़िलें के जामा प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय जामा में सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार को जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहु ने छात्र छात्राओं को जागरूक किया। जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी गयी। वहीं उन्हें यातायात के समय बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया। इस मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं से अपने सगे संबंधियों, मित्रों व अभिभावक को भी यातायात संबंधित नियम अनुपालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को सीट बेल्ट, हेलमेट आदि की उपयोगिता बतायी गयी। इसके साथ ही उन्हें आंकड़ों के माध्यम से समझाया गया की किस प्रकार यातायात नियम एवं सेफ्टी उपकरण न लगाने पर दुर्घटनाओं में मृत्य दर बढ़ रही है।
वाहन चलाते समय हमेशा यातायात के नियमों का दृढ़ता के साथ पालन करने का निर्देश दिया गया। ताकि दुर्घटना से होनेवाली क्षति को रोका जा सके। सुरक्षित व सजग होकर वाहन परिचालन करने से न सिर्फ हम अपनी रक्षा, बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं।
ततपश्चात सभी बच्चों के साथ विधालय से जामा चौक तक जागरूकता रैली भी निकाला गया व सड़क सुरक्षा के नारे भी लगाये गये। इस मौके पर शिक्षक अमरेन्द्र कुमार, एसआई रविशंकर सिंह, एएसआई अर्जुन यादव, प्रेम प्रकाश चौबे, राजु रंजन शर्मा सहित पुलिस के जवान मौजूद थे।