मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज
सागर जिले की खुरई में एक 6 माह की बच्ची की चिकन पॉक्स बीमारी होने के बाद जान चली गई जिसके बाद हड़कंप मच गया स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है वही बच्ची की जान लेने के बाद चिकन पॉक्स के लक्षण मोहल्ले के करीब आधा दर्जन लोगों में भी पाए गए हैं जिसके बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी के सैंपल लिए हैं और जांच करने के लिए भोपाल एम्स भेजा है हालांकि इन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है वहीं सभी के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है मिली जानकारी के मुताबिक खुरई के अब्दुल कलाम वार्ड में रहने वाले खान परिवार में 6 माह की बेटी की 24 फरवरी को चिकन पॉक्स की वजह से जान चली गई थी|
इसके बाद जेडी डॉ नीना गेडियन टीम के साथ मौके पर पहुंची थी, उन्होंने इसके संबंध में परिवार वालों से चर्चा की उन्हें दवाई दी और सुझाव भी दिए हैं, टीम ने आसपास के लोगों से दूर दूर रहने की सलाह दी है बीएमओ डॉ शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि अब्दुल कलाम वार्ड में चिकन पॉक्स के 6 नए मामले सामने आए हैं सभी मरीजों की हालत ठीक है
बता दे की इसे एक प्रकार से वायरल बीमारी भी कहा जाता है जो फफोले की तरह दिखने वाले दाने का कारण बनती है। दाने चेहरे और छाती पर शुरू होते हैं और फिर पूरे शरीर में फैल जाते हैं। यह छोटे, द्रव से भरे फफोले के साथ खुजलीदार दाने का कारण बनता है। यह उन लोगों में विशेष रूप से संक्रामक है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। शरीर में दर्द,गले में खरास,खांसी,थकान, बुखार इसके लक्षण बताये जाते है।