बदायूं
बदायूं से अमित शर्मा की रिपोर्ट बी/न्यूज
बदायूं के आज सभी नगरों और कस्वो मैं आज एम एल सी चुनाब था जिस मैं मौसम ठीक ना होने पर भी अधिक से अधिक वोटिंग हुई। बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव का दिन था आज जिसमें स्नातक लोगों ने एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग की।
इस बार न्यू युवा वोटर मैं वोट करने का उत्साह दिखा बारिश के मौसम में भी लोगों ने वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशासन ने भी काफी सख्ती से चुनाव को संपन्न कराया । समस्त अधिकारियों ने हर बूथ पर काफी टाइट सिक्योरिटी रखी और हर बूथ पर जा जाकर व्यवस्था को चेक किया।
वोटरों ने भी अपना धैर्य का परिचय दिया और अपने नंबर की प्रतीक्षा कर लाइन में लग कर वोटिंग की। जब कि मौसम बहुत खराब था हल्की हल्की बारिश के बावजूद भी लोगों ने बढ़-चढ़कर चुनाव में वोट किया।
बी जे पी और एस पी के वोटरों ने इलेक्शन में काफी उत्साह के साथ अपने प्रत्याशी के लिए वोटिंग की। इलेक्शन पूर्ण शान्ति तरीके से संपन्न हुआ और प्रशासन ने 5:00 बजे वोटिंग को बंद कर बैलट बॉक्स को सील किया।