मन्दसौर
मन्दसौर से अनिल शर्मा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
- 11 फरवरी 2023 को जिला मुख्यालय मंदसौर एवं तहसील विधिक सेवा समिति गरोठ, भानपुरा, सीतामऊ एवं नारायणगढ़ में नेशनल लोक अदालत हेतु गठित की गई खण्डपीठें
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्रीमान् अजीत सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 11 फरवरी 2023 शनिवार को जिला स्तर पर एवं तहसील न्यायालय भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ, नारायणगढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
उपरोक्त आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया कि उक्त नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों में राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। जिसमें परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चैक बाउंस संबंधी प्रकरण, धन वसूली संबंधी प्रकरण, श्रम विवाद संबंधी प्रकरण, विद्युत और जल देयक संबंधी प्रकरण, भरण-पोषण संबंधी प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले प्रकरण एवं अन्य आपराधिक शमनीय तथा दीवानी विवाद संबंधी प्रकरण, वैवाहिक मामले (तलाक संबंधी प्रकरणों को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण संबंधी प्रकरण, वेतन/भत्ते/सेवा निवृत्त संबंधी लाभ के सर्विस मैटर संबंधी प्रकरण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में लंबित प्रकरण), अन्य दीवानी प्रकरण जैसे किराया, विनिर्दिष्ट अनुतोष संबंधी वाद इत्यादि एवं बैंक/फायनेंस, राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को इस नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत राजीनामा के माध्यम से निराकृत किया जावेगा।
उपरोक्त नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकृत किये जाने हेतु जिला मुख्यालय मंदसौर एवं तहसील विधिक सेवा समिति गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़ तथा सीतामऊ में खण्डपीठों का गठन किया गया है, जो निम्नानुसार है :-
क्र. खण्डपीठ में पीठासीन अधिकारी
1. श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी, विशेष न्यायाधीश, मंदसौर
2. श्री किशोर कुमार गेहलोत, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर
3. श्री जितेन्द्र कुमार बाजोलिया, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर
4. कु. प्रतिष्ठा अवस्थी, पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर
5. श्री विशाल शर्मा, सप्तम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर
6. श्री सुरेश सिंह जमरा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मंदसौर
7. श्री प्रेमदीप सांखला, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, मन्दसौर
8. कु. लक्ष्मी वास्कले, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, मन्दसौर
9. श्री प्रवीण कुमार सोंधिया, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, मन्दसौर
10. श्री विनोद अहिरवार, पंचम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, मन्दसौर
11. श्री राहुल सोलंकी, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, मन्दसौर
12. सुश्री निकिता वार्ष्णेय, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, मन्दसौर
13. सुश्री प्राची पाण्डेय, पंचम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, मन्दसौर
14. सुश्री राजेश्वरी जर्मन, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, मन्दसौर
15. कु. नीता गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, मंदसौर
16. श्री अतुल बिल्लौर, पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय, मंदसौर
17. श्री राजेन्द्र सिंह कनेश, उप/सहायक आयुक्त, सहकारिता, मंदसौर
18. श्री उत्सव चतुर्वेदी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गरोठ
19. श्री राहुल दुबे, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, गरोठ
20. सुश्री प्रीति पाण्डेय, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, गरोठ
21. श्री जितेन्द्र कुमार पाराशर, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, भानपुरा
22. श्री ऋषिराज मेहरा, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, भानपुरा
23. सुश्री अंकिता पलास, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, भानपुरा
24. श्री बलवीरसिंह धाकड़, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, सीतामऊ
25. श्रीमती अर्चना यादव, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, सीतामऊ
26. श्री साजिद मोहम्मद, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, नारायणगढ़
27. श्री सौरभ कुमार सिंह, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, नारायणगढ़
28. श्रीमती साक्षी प्रसाद, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, नारायणगढ़