भगवन्त नगर
भगवन्त नगर से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
नेता जी लोग चुनाव के पहले तो बड़े बड़े वादे करते है पर चुनाव जीतने के बाद चेहरा भी नही दिखाते है हम सभी का सौभाग्य है कि हमें एक ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है जो बिल्कुल भोलेनाथ की तरह भोला है कहा भी जाता है कि भगवान शंकर भी दिल के बेहद भोले हैं इसलिए वो अपने भक्तों का अत्यंत ख्याल रखते हैं और हमारे विधायक तो खुद आशुतोष औघढदानी है । सुमेरपुर ब्लाक में इससे पहले भी बहुत बार सामूहिक विवाह हुए हैं मगर जब से विधायक के पद पर माननीय आशुतोष शुक्ला जी निर्वाचित हुए हैं|
तब से लगातार सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को वह चाहे किसी जाति धर्म मजहब का हो सभी को एक एक अलमारी अपनी मेहनत से अर्जित किए हुए धन से देने का फैसला करना अपने आप में बहुत बड़ा महादानी ही कर सकता है भगवंतनगर में इससे पहले भी वह लोग बड़े-बड़े पदों पर रहे हैं सांसद विधायक रहे है दुर्भाग्य है कि वो फोटो खिंचाने और बड़ी बड़ी माला पहनने के अलावा अपनी तरफ से एक टिफिन भी कभी नही दे सके,खैर उसमें भी किसी का दोष नही है यह साधारण मनुष्य का स्वभाव ही है रामायण में भी एक दोहा है कि सुर नर मुनि सब कै यह रीती।
स्वारथ लागि करहिं सब प्रीति आजकल लोगो में समाजसेवी बनने की होड लगी हैं बड़े-बड़े बैनरो में अपने नाम के आगे समाजसेवी लिखाने का चलन हो गया हैं पर वे सभी समाज सेवा से मीलो दूर है उन्होने समाज सेवा के नाम पर कभी कुछ नहीं किया अपवाद के रूप में आशुतोष शुक्ला जी सही मायने में समाज के लिए एक मिसाल है जिन्होंने समाज सेवा को अपना आदर्श बना रखा है करोना काल में जिस तरह उन्होने अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो की तन मन धन से सेवा की है वो भी हम सभी ने देखा है एक बार तो रात दो बजे वो मेरे दरवाजे पर आ जाते है मेरे गांव में एक बेहद गरीब कोरी बिरादरी की महिला एंव पाल बिरादरी के एक लड़के की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी|
और आशुतोष भैया को उनके घर जाना था वो मेरे साथ दोनो जगहो पर गये और अपनी जेब से पांच पांच हजार रुपए की मदद की जबकि उस समय प्रदेश के बड़े नेता भगवंतनगर के विधायक थे और बड़े पद पर थे और आशुतोष जी किसी पद या टिकट की लाइन में भी नही थे,लेकिन अपनी सेवा से बहुत बडी उलटफेर करने में वे सफल हुए,टिकट तो उन्हें मिली ही ऐतिहासिक मतो से वह विधायक भी निर्वाचित हुए यह जीत निश्चित ही उन्हे गरीब दीन हीन की सेवा का फल है जो उन्हे बाला जी महाराज ने प्रदान किया । आशुतोष शुक्ला जी जैसे नेता अन्य सभी राजनेताओ के लिए प्रेरणा का केंद्र है|
उनके पास कोई बहुत बड़ा कोई आर्थिक बैकग्राउंड नहीं रहा है माता-पिता शिक्षक रहे हैं उन्होने अपनी स्वयं की मेहनत से अर्जित किए हुए धन से भगवंतनगर विधानसभा में सामूहिक विवाह में शामिल हुए सभी जोड़ों को एक-एक अलमारी अपने व्यक्तिगत निधि से दे देना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है भगवंत नगर में आशुतोष शुक्ला जैसे लोग हमेशा चुनाव में चुनकर आए और क्षेत्र का कल्याण इसी तरह करते रहे मेरी तरफ से विधायक जी को बहुत-बहुत आभार धन्यवाद सादर प्रणाम आपको मेरे पूरे परिवार की उम्र लग जाए माता चंद्रिका और बाला जी कृपा से आप शतायु हो और इसी प्रकार लोगो की सेवा करते रहे ।