उन्नाव से राजेंद्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
- निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने पर कानून व्यवस्था का विकास होगा मुद्दा,हर निकाय क्षेत्र में ट्रिपल इंजन सरकार का होगा विकास
भगवन्त नगर में आशिष सुक्ला उर्फ रिन्कू सुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में हमारे साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार की ताकत है इस चुनाव में एक और इंजन जोड़कर भगवन्त नगर निकाय क्षेत्र में ट्रिपल इंजन सरकार का गठन हम सबको मिलकर करना है।
जनता के बीच यह संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि ट्रिपल इंजन सरकार विकास और जनकल्याण को बुलेट ट्रेन की रफ्तार देने की गारंटी होगी। भगवन्त नगर से प्रत्याशी आशिष सुक्ला उर्फ रिन्कू सुक्ला ने कहा कि भगवन्त नगर निकाय में अभूतपूर्व विकास कार्य व जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की सूची हैं।
हिंदू हृदय सम्राट आशिष सुक्ला उर्फ रिन्कू सुक्ला ने कहां की जन संवाद स्थापित कर सरकार की उपलब्धियों को परिणाम में परिलक्षित करने की जिम्मेदारी से हर एक कार्यकर्ता और नगर की जनता को जुड़ना होगा। मेरे नगर वासियों आप सबके आशीर्वाद और प्यार का मैं इस बार आकांक्षी हूं आप सबका सहयोग मिलना मेरे किरदार को समझना यह अवसर मिलने का प्रण है।
मेरा मकसद मेरा लक्ष्य सिर्फ इतना है कि हर लाभार्थियों को हर सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। मेरा वादा है कि इस नगर का विकास दूनी रफ्तार में दौड़ेगा। आप सब की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। मेरे नगर में जो कमजोरी पनप रही है उसकी जड़ों को मजबूत करूंगा।
अपने छोटे भाई बहनों के लिए शिक्षा के विद्यालय खोलूंगा ताकि मेरे भाईयों और बहनों के द्वारा हमारे नगर की नीव को मजबूत बनाने में ताकत मिलेगी। मैं अपनी जुबां पर खरा उतरूंगा और आपके पास आकर विकास की हर एक कड़ी को जोडूंगा।