झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका जिला के रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरूवार को मनरेगा योजनाओं के सोशल ऑडिट के लिए प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया|जन सुनवाई में राज्य रिसोर्स पर्सन रामजीवन आहड़ी,जिला रिसोर्स पर्सन मनोरंजन वर्मा,बीआरपी दीपेश कुमार राउत,फील्ड कोऑर्डिनेटर जीवन कुमार नन्दी,वीआरपी दिवाकर दर्वे,प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू,धोबा ग्राम प्रधान नवनीत कुमार शेखर,सामाजिक कार्यकर्ता देवनारायण पंडित, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के बीपीएम कमल किशोर तथा प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार जूरी सदस्य के रूप में शामिल थे।
सुनवाई के दौरान समिति ने वित्तीय वर्ष 2019–2020 रामगढ़ प्रखंड के भालसुमर,कोआम, कारूडीह,लतबेरवा,अमरपुर, बन्दरजोरा,बड़ी रण बहियार,बौड़िया,छोटी रणबहियार, पहाड़पुर और सिलठा ए में मनरेगा के तहत क्रियान्वित योजनाओं के 134 मामलों की सुनवाई की गई।जिसमें पंचायत स्तर पर 19,प्रखंड स्तर पर 08 मामलों की सुनवाई तथा 107 मामलों की पूर्व में हुई सुनवाई में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई।इन मामलों में अभिलेखों की जांच के बाद मिली त्रुटियों के लिये सम्बन्धित कर्मियों पर कुल 9050 रुपए का जुर्माना तथा कार्य से अधिक की निकासी के मामलों में सम्बंधित कर्मियों से 89402 रुपए की रिकवरी की गई।
जबकि वित्तीय वर्ष 2021–2022 में भालसुमर, भातुड़िया बी,डांड़ो कांजो,कंजवे,लखनपुर,लतबेरवा,कारूडीह, नौखेता तथा सिलठा बी पंचायतों में क्रियान्वित की गई मनरेगा योजनाओं के 183 वादों के अनुपालन की सुनवाई की गई जिसमें विभिन्न योजनाओं के संचालन में प्राप्त कमियों के लिये सम्बंधित कर्मियों पर 5200 रुपए जुर्माना तथा कार्य से अधिक की निकासी के मामले में सम्बंधित कर्मियों से 234067 रुपये की वसूली के अनुपालन सम्बन्धी रिपोर्ट का नाजिर रसीद से मिलान किया गया।जन सुनवाई के दौरान मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार संजीव तथा सीताराम मुर्मू,सहायक अभियन्ता विकास कुमार सहित सम्बंधित पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवक तथा पंचायत सचिव उपस्थित थे।