उन्नाव
उन्नाव से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
उन्नाव जनपद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के किनारे मंगलवार को एक महिला और बच्ची की लाश मिली है | बताया यह जा रहा है की हत्या के बाद दोनों का शव यहाँ लाकर फेका गया है |
मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह पूरा मामला हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ताला सराय गाँव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के किनारे एक महिला और पास में ही बच्ची की लाश मिली है | मृतक की उम्र लगभग 26 वर्ष और बच्ची की उम्र 5 वर्ष है | सबसे पहले शव को यहाँ के आसपास के लोगो ने देखा तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और शव को अपने कब्जे में लेकर महिला और बच्ची की पहचान का प्रयास किया | लेकिन सफलता नहीं मिल सकी |
कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बताया की घटना स्थल की फोरेंसिक जांच कराई गई है | महिला के गले में दुप्पट्टा बंधा था और बच्ची की लाश पास में ही पड़ी थी | शिनाख्त का प्रयास किया गया | लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है | ग्रामीण अनुमान लगा रहे है | की माँ बेटी के शव हो सकते है |
यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है की गैर जनपद में घटना को अंजाम देने के बाद शवों को यहाँ लाकर फेंक दिया गया है | फिरहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी |