उन्नाव
उन्नाव से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
उन्नाव जनपद के भगवंतनगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की यह पूरा मामला भगवंत नगर चौकी क्षेत्र के पितुवाखेडा मजरे जप्सरा निवासी रमेश पुत्र राजू उम्र लगभग 28 वर्ष ने अज्ञात कारणों से रविवार रात घर मे पंखे से रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब उसकी भाभी रेनू ने उसका शव लटकता हुआ देखी तो वह आवाक रह गयी । पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मृतक रमेश करीब 6 माह पूर्व दिल्ली में अपनी मौसी के लड़के के साथ रहकर काम करता था। उसके बाद वह उन्नाव में किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था । शनिवार को शुबह उसने अपनी भाभी से यह बताकर निकला कि वह दिल्ली जा रहा है पर शाम को घर वापस लौट आया। रात में ही उसने आत्महत्या कर ली।
उसका बड़ा भाई महेश व पिता राजू मुंबई में रहकर शटरिंग का काम करते हैं। घर में बड़े भाई की पत्नी रेनू और उसकी दो बेटियां आंचल और अंजलि का रो रो कर बुरा हाल है।