हाइवे किनारे ट्रक में मिला चालक का शव,हत्या की आशंका |

बस्ती

बस्ती से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

बस्ती के बिथरी में हाइवे किनारे ट्रक खड़े ट्रक में राजस्थान निवासी ड्राइवर का शव मिला पोस्टमार्टम में सर में अंदरूनी चोट से मौत होना बताया गया हैं| जिसके चलते हत्या की आशंका जताई गई हैं | पोस्टमार्टम हाउस पर ईश्वर लाल के मुताबिक़ राजस्थान में जिला टोंक की तहसील देवली के क़स्बा पीनसरिया की नयावास कालोनी निवासी 45 वर्ष सुआलाल गुर्जर उनके रिश्तेदार थे |

वह एक कंपनी में ट्रक चलाते थे | चार दिन पहले वह ट्रक लेकर बरेली के लिए निकले थे | शाम बिथरी क्षेत्र में हाइवे किनारे खड़े ट्रक में उनका शव सीट पर बरामद हुआ | सूचना मिलने पर मौके से पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया |

खुले मिले थे ट्रक के दरवाजे |

जांच के दौरान पुलिस को ट्रक के दोनों दरवाजे खुले मिले थे पुलिस ने लूट की आशंका जताते हुए जांच की | लेकिन कोई सामान गायब नहीं मिला हैं | परिजन और ट्रक मालिक ने भी लूट का आरोप नहीं लगाया हैं |

चोट के कारण की हो रही है जांच |

सुआलाल के शारीर में कोई चोट न होने के कारण पुलिस ने हार्टअटैक से मौत की आशंका जताई थी | लेकिन पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर में अन्दुरूनी चोट बताया है | पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं |

Leave a Comment