प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
- इंस्टाग्राम पर दोनों को हुआ था प्यार,सूचना पर पहुंची पुलिस ने कराया मेडिकल
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी रात बारह बजे पैसा देने उसके घर पहुंच गया। इस दौरान जाग रहे परिजन व आसपास के लोगों उसे पकड़ कर पिटाई कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह प्रेमी युवक की जान बचाई। इलाके में इस बात की चर्चा जोरों पर है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को पट्टी कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके के युवक से इंस्टाग्राम व फेसबुक के जरिए प्रेम हो गया।
इस दौरान प्रेमी युवती ने युवक से कुछ पैसे की बात की तो प्रेमी युवक पैसा देने रविवार रात बारह बजे करीब उसके घर पहुंच गया। गर्मी के चलते उस दौरान परिजन जाग रहे थे और को चोर समझकर पकड़ लिया तथा शोर मचा दिया।
हल्ला गुहार पर जुटे आसपास के लोगों व परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युवक को थाने लेकर चली गई तथा रात में उसका सीएचसी बेलखरनाथ धाम में मेडिकल कराया।
सोमवार को मामले की चर्चा इलाके में जोरों पर हो रही। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीपपुर राधेश्याम ने बताया कि युवक का मेडिकल कराया गया है तथा परिजन को सूचना गई वह लोग आएं और युवक को लेकर घर चलें गए तहरीर नहीं दिया है।