मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के अहिरवार बी.न्यूज
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने निवाड़ी जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की सौगात क्षेत्रवासियों को दी है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उनकी परेषानी दूर होगी। क्षेत्रवासी लंबे समय से यह मांग उठा रहे थे।
मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान टेहरका रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नम्बर 11107 और 11108 ग्वालियर से काशी बनारस की ओर रोज चलने बाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस के ठहराव की शुरूआत की है साथ ही ट्रेन को टेहरका रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर काशी बनारस के लिए रवाना किया। बताया जाता है कि टेहरका रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर लंबे समय से मॉग चली रही थी। यहां के लोगो को ट्रेन पकडने के लिए दूर जाना पडता था।
इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि टेहरका के लोगो को प्रयागराज, काशी बनारस और ग्वालियर जाने के लिए सीधे रेल की सुविधा मिल गयी है। अव टेहरका के लोगो को ट्रेन पकडने झांसी, मऊ रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा और अपने ही स्टेशन से ट्रेन पकडकर जा सकेगे|
पहले दिन टेहरका से 50 यात्रियों ने इसी ट्रेन से यात्रा की। इस अबसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया, निवाड़ी जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, झांसी रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में टेहरका सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।