चौरई
चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी.न्यूज़
- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह व कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के प्रयास रंग लाये।
- गन्ना किसानों का 75 % भुगतान होगा 25 मार्च तक, शेष भुगतान 15 अप्रैल को होगा।
चौरई– घोरावाड़ी शुगर मिल में मिल मालिकों द्वारा गन्ना किसानों को भुगतान न किये जाने की समस्या को लेकर दो दिनों से चल रहे कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के प्रयासों आखिरकार बुधवार को रंग लाये जब चौरई विधायक मान. चौधरी सुजीत सिंह, अन्य जनप्रतिनिधियों, तहसीलदार कुणाल राऊत व किसानों के द्वारा चौरई एसडीएम सभाकक्ष में मिल मालिकों के साथ बैठक की व किसानों को गन्ना का बकाया भुगतान न होने से उत्पन्न किसानों की समस्या का जिक्र करते हुये मिल मालिकों से जल्द भुगतान करने को कहा जिस पर मिल मालिकों ने सभी गन्ना किसानों का 75 प्रतिशत 25 मार्च तक व शेष 25 प्रतिशत भुगतान 15 अप्रैल तक करने हेतू सभी को आश्वस्त किया साथ ही इस तरह की समस्या किसानों को आगामी समय में नहीं आयेगी इस बात का भी भरोसा उपस्थितजनों को दिया।
इस अवसर पर माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह, ऋषि पटेल, नवीन पटेल, बंटी पटेल, धीरज खण्डेलवाल, रतिराम वर्मा, परसराम वर्मा, आशीष वर्मा, सुशील पटेल, प्रवीण पटेल, सचिन वर्मा, अमिताभ राऊत, राजेन्द्र जंघेला सहित चौरई तहसीलदार कुणाल राऊत, नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा व बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।