चौरई
चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी.न्यूज़
चौरई नगर के जनपद सभागृह में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीओपी पुलिस प्रीतम बाल रे की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया त्यौहार को दृष्टि गत रखते हुए शांति सुरक्षा की व्यवस्था की समीक्षा की गई हाल ही में पड़े त्यौहार जिसमें कस्बे एवं थाना क्षेत्र के समस्त प्रधान एवं नागरिक उपस्थित रहे सभी ने कहा कि कस्बे में शांतिपूर्ण बा भाईचारे को देखते हुए प्रत्येक वर्ष त्यौहार को मनाया जाता है|
इसके साथ ही थाना प्रभारी सचिव विश्वकर्मा ने सभी से अपील की की कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन ना करें एवं जहरीले केमिकल से बने रंगों का प्रयोग ना करें त्यौहार को आपसी सद्भाव और सौहार्द के साथ मनाएं और अपने आसपास हो रही गैर कानूनी गतिविधियों को प्रशासन को अवगत कराएं होलिका दहन का समय रात्रि 10:00 बजे तक करने का सभी सदस्यों ने सर्व समिति से निर्णय लिया|
जिससे क्षेत्र में कस्बे में अमन और शांति व्यवस्था कायम बनी रहे बच्चों की वार्षिक परीक्षा चल रही है डीजे ना बजाएं उन्होंने बताया कि अभी तक थाना क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के व अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंध कार्रवाई पूर्णता है जारी है|
अपराधियों पर पुलिस ने पैनी नजर रहेगी इस मौके पर तहसीलदार कुणाल राऊत नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन नगर पालिका सभापति सुरेंद्र सोनी नीलू निर्मलकर पार्षद अमित चौरसिया प्रदीप सिसोदिया नगर अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल संजय जैन अन्य ग्राम प्रधान सहित कस्बे के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे साथ ही नगर के समस्त पत्रकार मौजूद रहे|