चौरई
चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी न्यूज़
- चौरई साहू समाज ने धूमधाम से मनाई मां कर्मा जयंती ।
चौरई । साहू समाज चौरई के युवाओं ने समाज के प्रबुद्ध जनों की प्रेरणा से समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जी की द्वितीय वर्ष 1007 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
समाज द्वारा नगर के अन्नपूर्णा लॉन में सुबह मां कर्मा देवी का हवन पूजन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई व शाम को भजन कीर्तन व बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी विवेक बंटी साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ।
समाज के युवाओं द्वारा मुख्य अतिथि श्री विवेक साहू का आत्मीय स्वागत किया गया । श्री विवेक साहू ने मां कर्मा देवी का पूजन कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की एकता ही उसकी ताकत है साथ ही कार्यक्रम के लिए समाज के युवाओं की सराहना की और सभी को कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम में मातृशक्ति व सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।