मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता
मुजफ्फरनगर शनिवार को टाउन हॉल मैदान से संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की जागरुकता रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उद्देश्य आमजन को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना है। प्रदेश सरकार का सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य है। कि प्रदेश का एक-एक बच्चा स्कूल जाए और कोई भी बच्चा छूटे ना जो स्कूल ना जाए। इस दौरान स्कूल के बच्चे भी टाउन हॉल मैदान में मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा इसके तहत विभिन्न तरह के जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करें और घर का बना ताजा खाना खाए। इन सभी आदतों से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। मच्छर मक्खी से बचाव करें, इसके लिए घर से बाहर साफ-सफाई जरूरी है।
इसके साथ ही 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा जिसमें आशाएं घर-घर जाकर दस्तक देगी और साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेगी और बुखार के मरीजों को देखेगी यदि किसी को बुखार होता है तो उसके लिए विशेष चिकित्सा चिकित्सा का इंतजाम किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि मुजफ्फरनगर में विगत कल कोरोनावायरस के दो केस मिले थे, जनपद में कुल 6 एक्टिव केस हो गए हैं। महावीर सिंह ने कहा कि जो 6 केस मिले हैं उनको बूस्टर डोज सहित तीनों डोज़ लगी हुई है। जिसकी वजह से उन्हें गंभीर लक्षण नहीं हो रहे हैं। और यह सभी होम आइसोलेशन में है और हमारी निगरानी में है। मुजफ्फरनगर जिले में 50 फ़ीसदी लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है तो 95 परसेंट लोगों को फर्स्ट और सेकंड डोज़ लग चुकी है।
इसके साथ-साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान का भी कार्यक्रम है जिसके उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक स्वस्थ हो और साफ-सफाई के प्रति ध्यान दें। जिससे बच्चों का स्वास्थ्य ठीक हो मोटा अनाज खाय जिससे प्रतियेक एक नागरिक जागरुक रहेंगे