नहर में पानी न आने पर समाधान दिवस पे की गई शिकायत |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में नहर में पानी ना छोड़े जाने की शिकायत ग्रामीणों ने समाधान दिवस में करते हुए नहर में पानी छोड़े जाने की गुहार लगाई है तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा विकासखंड अंतर्गत छतौना गांव के ग्रामीणों ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव से रामगंज रजवाहा नहर रामगंज से होती हुई नीमा, देवरखा, पूरा, नगर छतौना, हरि का पूरा, किलाई, कादीपुर, सराय भिखारी से होकर जौनपुर जिला निकल जाती है।

ग्रामीणों का आरोप है की पूर्व में नहर में बराबर पानी आता था। लेकिन 4 वर्ष पूर्व से केवल सफाई कर नहर को गहरा कर दिया गया है। और पानी बिलकुल बंद कर दिया गया है |

जिसके चलते ग्रामीणों को धान की रोपाई का सीजन होने के चलते खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। और नहर में पानी की जगह धूल उड़ रही है। गांव के जितेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार सरोज

रजकेश यादव, जितेंद्र कुमार निषाद, महेंद्र प्रताप सिंह, राम बहादुर यादव, संजय यादव, कृष्ण कुमार यादव समेत कई ग्रामीण मामले की शिकायत समाधान दिवस में करते हुए नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है।

Leave a Comment