कांग्रेस ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न।

चौरई

चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी न्यूज

  • कांग्रेस ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न।

इन्होने ग्रहण की कांग्रेस पार्ट्री की सदस्यता- सुखदेव जैनबंधु , विश्राम मर्सकोले , रामजी भलावी, चंद्रलाल भलावी, मंतलाल उइके, को माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत कर दिलाई सदस्यता।

बिछुआ- मंगलवार को बिछुआ ब्लॉक अंतर्गत खमारपानी में ब्लाक स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रर्यवेक्षक नेहा सिंह, माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने प्रभारी प्रीतम पटेल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये आगामी चुनाव में हर बूथ पर कांग्रेस को मजबूत करके पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सासंद नकुलनाथ के हाथों मजबूत करने के लिए कहा।

साथ ही कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा छिदंवाडा जिले के साथ साेतैला व्यवहार किया है सरकारी बजट में कटौती करके छिदंवाड़ा जिले की उपेक्षा की है। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता अभी से अपने बूथ में जाकर कांग्रेस पार्ट्री की कमलनाथ सरकार में हुये कामों को जनता को बताए। अभी से सभी कार्यकर्ताओं अपने अपने बूथ और गांव जाकर पार्ट्री मजबूत करे और पुनः माननीय कमलनाथ जी की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील करें।

कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से ब्लाक प्रभारी पूनाराम बाविस्टाले, प्रीतम पटेल, राजीव ठोसरे, चंद्रशेखर गुरवे, ब्लाक अध्यक्ष हरि पंद्रे, इरफान पटेल, जानिकराम मर्सकोले, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रिंकु पटेल, युवराज देशमुख, बंसी उइके, पुसु उइके, धनपत उइके, राजेंद्र शीलू, दुर्गेश गोदेवार, किरण कड़ोपे, आकिब पटेल, राहुल धुर्वे, ममता साहु, अनीता उईके, सहित बड़ी संख्या कांग्रेसीजन मौजूद रहे।

Leave a Comment