मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज़
शिवपुरी में आज राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कंगेसियों ने जंगी प्रदर्शन किया। खादी के कपड़े पहने और गांधी टोपी लगाए कांग्रेसियों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं।प्रदर्शन से पहले भाषण भी हुए और फिर रैली व नारे लगाते हुए कांग्रेसी नारे लगाते हुए ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट जा रहे थे।लेकिन पोलोग्राउंड सामने जुलूस को रोककर एसडीएम अंकुर गुप्ता ने ज्ञापन लिया। कांग्रेस अध्यक्ष कहना है कि यह प्रदर्शन राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म करने के विरोध में किया जा रहा है।जो चार्ज अदालत में उन पर लगाए हैं, ऐसे वक्तव्य भाजपा के नेता रोज डे रहे हैं।यह भाजपा का षड्यंत्र है।देश में लोकतंत्र बचा नहीं है,दो व्यापारियों के कहने से फैसले आ रहे हैं।