आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण अधूरा,लोगों ने डीसी से किया जांच की मांग।

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

मनरेगा और बालविकास परियोजना के संयुक्त ₹ 6,63,000की राशि से बनने वाला दुमका जिला के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर पंचायत के मजडीहा में आंगनबाड़ी केंद्र में पंचायत सचीव तथा मुखिया के मनमानी के कारण लगभग विगत दो वर्षों से अधूरा है।

वहीं बिचोलिए और पंचायत सचीव की मिलिभगत से लाखों रुपये की निकासी के बाबजूद आंगनबाड़ी केंद्र भवन जमीन सतह से मात्र एक फीट दिवाली खड़ा कर छोड़ दिया गया है। दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण स्थल पहुंचकर विरोध करते हुए पंचायत सेवक और मुखिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करतें हुए निर्माण कार्य शुरू हो करने की पुरजोर मांग किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन नहीं रहने के क्षण कारण छोटे छोटे बच्चों को चिलचिलाती धूप में पेड़ पर के नीचे रहकर पठन पाठन करना पड़ता है। मजे से की बात है कि निर्माण स्थल पर जो योजना बोर्ड लगाया गया है उसमें योजना कोड 03,/2022/23 लिखा गया है। जबकी कार्य पुर्ण करने की तीथि 6/12/2022 लिखा गया है जो अपने आप में जांच का बिषय है।लोगों ने बताया कि पंचायत सचीव की दबंगई और मनमानी से पंचायत के विकास कार्य की रफ्तार बिल्कुल धीमी है ।लोगों ने उपायुक्त से इस मामले में जांच की मांग किया है।

 

Leave a Comment