झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के नवाडीह पंचायत के सेमरदुमा गांव में बुधवार को विवाद खत्म कर पुलिस बल की मौजूदगी में अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल निर्माण के लिये ट्रेंच कटवाया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल को भी मंगाया गया था। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने के कारण अतिरिक्त पुरुष और महिला बल को मंगाया गया था। जानकारी के अनुसार सेमरदुमा गांव के पास 50 बैड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के निर्माण हेतु गैर मजरुआ जमीन चिन्हित किया गया था।
लेकिन ग्रामीणों ने पशु चराने को लेकर उक्त जमीन को घेरने से मना कर रहे थे। जिसपर सीओ और थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाया कि इस हॉस्पिटल के निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाएं तो बहाल होगी ही साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
उन्होंने बताया कि मौजा सेमलदुमा, थाना नंबर 39, खाता नंबर 17, दाग नंबर 102, प्रस्तावित रकवा 2.50 एकड़, बाड़ी दो भूमि क्रिटिकल केयर ब्लॉक हॉस्पिटल जो फुलो झानो मेडिकल कॉलेज के अधीन कार्य करेगी का निर्माण झारखंड सरकार द्वारा किया जाना है। उक्त जमीन पर बुधवार को ग्रामीणों के विवाद को समाप्त कर जेसीबी मशीन से ट्रेंच काटा गया।