पुराना फेटका के पास चचेरे भाई ने मारी गोली

झारखंड

झारखंड से अभिषेक की रिपोर्ट बी.न्यूज़

जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई पर ताबड़तोड़ गोली चला दी उस व्यक्ति का उम्र 30 वर्ष युवक अनिल कुँवर बघिया कुशमडीह गांव निवासी को आज करीब 11:00 बजे जरमुंडी प्रखंड के पुरानाफेटका के पास अनिल कुवर को 3 गोली मारा गया ।

उस वक्त अनिल अपने निजी कार्य से नोनीहाट जा रहा था उसी वक्त अपराधी उनके पीछे-पीछे आकर पुराना फेंटका के पास घटना को अंजाम दिया|

इस घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जरमुंडी थाना को दी गई जरमुंडी थाना से सब इंस्पेक्टर टी. पी. सिंह एएसआई विजय सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक अनिल कुमार को अपनी गाड़ी में बैठाकर जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर रक्षित के द्वारा फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका रेफर कर दिया गया । बोलो जानू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अनिल कुमार अनिल कुमार के पिता महेंद्र कुमार ने बताया कि अपने भतीजे कामदेव ने उनके बेटे अनिल पर जानलेवा हमला किया है बेटे का 3 गोली लगी है उसे फूलझानु मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती कराया गया!

Leave a Comment