विधुत विभाग के लापरवाही से गाय की हुई दर्दनाक मौत |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के दिलीपपुर के विधुत उपकेंद्र में लगे कूलर स्टैंड में करंट उतरने से गाय की मौत हो गई। हालांकि विधुत विभाग अधिक गर्मी के चलते गाय की मौत बता रहा है। दिलीपपुर विधुत उपकेंद्र पर शनिवार शाम एक गाय की मौत विधुत उपकेंद्र पर आफिस में लगे कूलर में उतरे करंट से हो गई।

हालांकि विधुत विभाग गाय की मौत अधिक गर्मी से होने की बात कह रहा है। बाद में विधुत कर्मियों में गाय को दफन कर दिया। गनीमत रही कि कूलर स्टैंड के पास कोई विधुत का अधिकारी व कर्मचारी तथा उपभोक्ता नहीं गया नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।

दिलीपपुर विधुत केंद्र के के मनीष तिवारी ने बताया कि दो-तीन दिन से गाय उपकेंद्र पर टहल रही थी। बिजली के कंरट से मौत नहीं हुई है अधिक गर्मी के चलते हुई है। विधुत विभाग के इस लापरवाही की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है।

Leave a Comment