दबंगों की दबंगई है कायम,अपने ही जमींन पे नहीं बनाने दे रहे है मकान |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में बैनामे की जमीन पर दबंगो की दबंगई कायम है और पीड़ित को मकान का निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। पीडित ने नजदीकी पुलिस थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की यह पूरा मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के हर्रईपट्टी गांव की रहने वाली मालती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह एक बैनामा लिया है। जिसका गाटा संख्या 384 है।

जिसमें मकान का निर्माण कर रही है लेकिन पड़ोसी दबंगई के बल पर मकान का निर्माण नहीं करने दे रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। पीड़िता शनिवार को कोतवाली में चल रहे थाना दिवस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अब देखना है पुलिस इस मामले से किस तरह निपटती है |

Leave a Comment