झारखण्ड
झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रखंड विकास कार्यालय जरमुंडी में समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी मुखिया से 15 वीं वित्त आयोग के आबद्ध निधि अन्तर्गत पंचायत स्तर पर उपलब्ध करायी गई राशि से बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
इसके तहत पेयजल आपूर्ति से संबंधित संरचनाओं जैसे जल मीनार पानी टंकी चापानल आदि मरम्मत कराने को कहा। जिससे लोगों के समक्ष ग्रीष्म ऋतु में जल संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं हो।इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण केसीसी ऋण मनरेगा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सावित्रिबाई फूले सुकन्या समृद्धि योजना की भी समीक्षा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने की निदेश दिया गया।
वही पंचायत सचिव पेटसार कुशमाहा चमरा बहियार एवं जोंका को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आशानुरूप प्रगति नहीं होने से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मौके पर सन्नी राज सहायक दण्डाधिकारी सह सहायक समाहर्त्ता बी डी ओ सीओ कार्यपालक पदाधिकारी नप बासुकीनाथ सीडीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।