मां बैष्णवी प्रतिमा के सिंदुरिया,धर्मपुर में गाजे बाजे के साथ कराया गया भम्रण भक्तों में खुशी |

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

राजस्थान जयपुर से दुमका ज़िलें के रामगढ़ प्रख़ंड के सिंदुरिया गांव में मां बैष्णवी प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विगत 24 मार्च से आगामी 28 मार्च तक भक्ति जागरण आयोजित किया जा रहा है|

मां की प्रतिमा को मंदिर प्रांगन में रखकर भजन संकीर्तन आयोजित हो रही है वहीं आगामी 28 मार्च को मां बैष्णवी प्रतिमा का मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पुरे वैदिक मंत्रोच्चारण गाजे बाजे के साथ भब्य आयोजन होना है ।

वहीं कल आगामी मंगलवार को मां बैष्णवी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के पुर्व सोमवार को हजारों माता के भक्तों ने मां बैष्णवी प्रतिमा को सिंदुरिया तथा धर्मपुर गांवों में पुरे वैदिक मंत्रोच्चारण एंव गाजे बाजे के नृत्य कर गांवों का भम्रण कराया।वहीं सोमवार को मंदिर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Comment