महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों पर शिवभक्तों का लगा तांता

सुल्तानपुर

 

सुल्तानपुर से सुशांत सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज

  • प्रशासनिक सहयोग में सक्रिय रही उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति बल्दीराय

सुलतानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के जंगली नाथन शिवधाम पर सुबह से ही शिव भक्तों के द्वारा जयकारों के साथ जलाअभिषेक और इसौली शिवमंदिर पर शिव बारात का भव्य आयोजन किया गया है।तिरहुत शिव धाम पर जलाअभिषेक के लिए भक्तगणों का जमावड़ा लगा हुआ है।

दाता करीम शाह धूनी मेला शिव मंदिर पर जलाअभिषेक वही मां कल्याणी देवी धाम शिव मंदिर पर जलाअभिषेक के लिए ताता लगा रहा । शांति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसीलदार घनश्याम भारतीय, क्षेत्राधिकारी रमेश ,थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह,हलियापुर थानाध्यक्ष राम विलास सुमन|

पारा चौकी प्रभारी चंद्र शेखर सोनकर, देहली चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र ,वलीपुर चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के तहसील सचिव बाल गोविन्द मौर्य,डॉ समीम खान,एडवोकेट कफील अहमद,राजदेव यादव,मो जुबेर,इश्तियाक अहमद,राहुल दूबे,हरीराम मौर्य,शिवप्रसाद मौर्य सहित पूरी टीम शांति सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर ब्रिगेड टीम,ड्रोन कैमरा,पीएससी बल समेत कई थानों की फोर्स भ्रमण सील रही।

जंगली नाथन शिव धाम के पुजारी जगदेवा नाथ गिरी के द्वारा बताया गया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिव भक्तों का जमावड़ा रहा।आज के दिन मां पार्वती व शंकर भोलेनाथ भगवान का विवाह हुआ था। जिसे लेकर हिन्दू आस्था के अनुसार यह एक धार्मिक पर्व है।जिसमें क्षेत्र के सभी माताएं-बहने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती हैं।

Leave a Comment