श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर भक्त हुए भाव विभोर |

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के सदहा गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार को श्रद्धालुओं का विशाल हुजूम दिखाई दिया । कथा वाचक देवी निधि शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण तथा राधा के प्रेम का वर्णन करते हुए भक्ति भाव का भी विस्तार से वर्णन किया । संगीतमयी कथा को सुनकर जहां भक्त भाव विभोर हो गए वही महिलाएं नाचते गाते हुए नजर आई।

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की पट्टी तहसील क्षेत्र के सदहा में स्थित निर्मला राम अजोर यादव फार्मेसी कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है । शनिवार को कथावाचक देवी निधि शास्त्री ने प्रेम और भक्ति के विषय पर अपने मुखारविंद से लोगों को भाव विभोर कर दिया, जिससे मौजूद श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमने लगे और महिलाएं नृत्य करने लगी।

भावुक हुए जिला पंचायत सदस्य विजय यादव

जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने श्रीमद् भागवत कथा में लोगों के भावनाओं के उमड़े हुए ज्वार को देखकर खुद को नहीं रोक पाए और संबोधित करते हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य और प्रारब्ध है कि क्षेत्र की जनता आम जनमानस बुजुर्गों और नौजवानों का साथ मिल रहा है । प्रतापगढ़ से लेकर तहसील क्षेत्र सहित आसपास के कई स्थानों से लोगों का साथ मिल रहा है।

लोग दूर दराज से कथा का श्रवण करने आ रहे है। उन्होंने इंसान और इंसानियत पर विचार प्रकट करते हुए मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया और सभी आम जनमानस के साथ-साथ कथावाचक और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्मला यादव , राम अजोर यादव , सत्य प्रकाश यादव, विनोद यादव, संजय, प्रभात सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
रोहित जायसवाल पत्रकार

Leave a Comment