150 किलोमीटर की दूरी को तय करते हुए बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए धर्मेंद्र रावत |

झांसी

झांसी से कपिल शर्मा वी न्यूज़

  • 150 किलोमीटर की दूरी को तय करते बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए धर्मेंद्र रावत पैड़ परिक्रमा के लिए

झांसी जनपद में आज ग्राम रमपुरा से 150 किलोमीटर की दूरी बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए धर्मेन्द्र  रावत मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की  श्रद्धा का भाव लेकर धर्मेंद्र रावत ने यह प्रण किया है कि बागेश्वर धाम के पेड़ भरते हुए ग्राम रमपुरा से बागेश्वर धाम जाने के लिए रवाना हो चुके हैं |

यह दूरी 150 किलोमीटर की है जिसमें पेड़ परिक्रमा के द्वारा 150 किलोमीटर की दूरी तय करनी है यह दूरी 2 महीने के समथिंग में पूरी होगी यह है परिश्रम बहुत ही कठिन है लेकिन बागेश्वर धाम की कृपा से सरल हो जाएगी |

इन्होंने एक और पेड़ परिक्रमा रमपुरा से बैरागढ़ तक की थी | जिसमें इन्होंने 28 दिन में पेड़ परिक्रमा रमपुरा से बैरागढ़ तय किया था बताते चलें कि यह व्यक्ति धर्म के लिए समय-समय पर ऐसे कर करते रहते हैं

Leave a Comment