पट्टी
पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के लवेदा गांव में बीती रात 12:30 बजे गांव के तीन युवकों ने गांव के बाहर छप्पर में रह रहे वृद्ध व उसकी पत्नी के साथ मार-पीट किया इलाज के लिए रखा 5000 रूपए छीन लिया पीड़ित ने थाने पर नाम जद प्रार्थना पत्र दिया है |
मिली खबर के अनुसार आपको बतादे की यह पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के लवेद गांव की रहने वाली माधुरी पत्नी फूलचंद निषाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती रात 12:30 बजे वह अपने दिव्यांग पति के साथ छप्पर में सो रही थी इस दौरान गांव के तीन युवक आए हाथ में असला लेकर शोर मचाने लगे और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।
वह उठी और विरोध किया तो वह लोग छप्पर में घुस गए अंदर रखा दिव्यांग वृद्ध के इलाज के लिए 5000 रूपए छीन लिए। विरोध पर उसके दिव्यांग पति की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। शोर सुनकर पहुंचे उसके बेटे को भी मारा पीटा गया।
रात में ही पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की खोज की पर आरोपी मिले नहीं। शनिवार को पीड़ित ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।