धूमधाम से मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती |

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

शुक्रवार को दुमका ज़िलें के रामगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत भदवारी(नोनीहाट) गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया गया |मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी अभय सिंह ने भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर किया याद |

इस मौके पर भतूडीया-ए की मुखिया स्नेहलता हेमब्रम, फनी कुमार लायक, सुरेंद्र मोहली,दिलीप दास, जागेश्वर दास, मनोज दास मौजूद रहे |कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभय सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वा जन्म दिवस मनाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर के विचार और उनका व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है |समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महापुरुष हे बाबा भीमराव अंबेडकर |

वही भतूडीया-ए पंचायत के मुखिया स्नेहलता हेंब्रम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वान बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस हर वर्ष 14 अप्रैल को मनाया जाता है | डॉक्टर अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है | बाबासाहेब निचले तबके से ताल्लुक रखते थे | बचपन से ही सामाजिक भेदभाव का शिकार हुए | यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया | महिलाओं को सशक्त बनाया | कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे |

Leave a Comment