सुल्तानपुर से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
एसजीपीजीआईएमएस,लखनऊ के बायोस्टैटिस्टिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान विभाग में पूर्व प्रोफेसर और प्रमुख रहे डॉ सीएम पांडेय अब हमारे बीच में नहीं रहे.उन्होंने 2 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12.05 बजे एसजीपीजीआईएमएस अस्पताल लखनऊ में अंतिम सांस ली।वह 69 साल के थे| पिछले हफ्ते उनकी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी|वह सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर के सरैया गांव के निवासी थे | और एसजीपीजीआईएमएस से सेवानिवृत्ति के बाद एल्डेको,रायबरेली रोड, लखनऊ में रहते थे। डॉ. सीएम पांडेय संस्थान में बायोस्टैटिस्टिक्स विभाग के संस्थापक भी थे।
उन्होंने विभागाध्यक्ष के रूप में लगभग 27 वर्षों तक कार्य किया। 2018 में एसजीपीजीआईएमएस से सेवानिवृत्ति के बाद वह लखनऊ में सुपर स्पेशियलिटी कार्डियक संस्थान,डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल में निदेशक (शैक्षणिक और अनुसंधान) के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने एसजीपीजीआई, लखनऊ में कार्यकारी रजिस्ट्रार,उप-डीन, संकाय प्रभारी, अनुसंधान और संकाय प्रभारी, परीक्षा सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया था।
वह संस्थान की विभिन्न समितियों के सदस्य थे| और उन्होंने अनुसंधान के साथ-साथ प्रशासन में भी बहुत योगदान दिया। वह हर मुद्दे पर सर्वश्रेष्ठ सलाहकार थे और समय-समय पर न केवल संस्थान के शिक्षक और कर्मचारी बल्कि देश भर से लोग विभिन्न विषयों पर उनकी राय लेते थे।
प्रोफेसर सी.एम. पांडेय, इंडियन सोसाइटी ऑफ मेडिकल स्टैटिस्टिक्स (आईएसएमएस) के पूर्व अध्यक्ष/महासचिव थे। इसके अलावा, प्रोफेसर पांडेय को 2017-21 की अवधि के लिए अंतर्राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संघ (आईईए) के निर्वाचित अध्यक्ष और 2021-24 की अवधि के लिए आईईए के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।उनका निधन बायोस्टैटिस्टिक्स और महामारी विज्ञान संघ बिरादरी के लिए एक बड़ी क्षति है।
प्रो.सीएम पांडेय के निधन से उनके परिवार, दोस्तों, सहयोगियों के साथ साथ बायोस्टैटिस्टिक्स और महामारी विज्ञान सोसायटी में शोक की लहर है|इसी क्रम में आज एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ के बायोस्टैटिस्टिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान विभाग में एक शोक सभा हुई जिसमे संस्थान केडीन, रजिस्ट्रार सहित बहुत से प्रोफेसर, अधिकारी कर्मचारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित होकर दो मिनट का मौन रखाऔर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।