सड़क के दोनों किनारे घटिया बालू से बन रही है नाली,विभाग रहा मौन

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक की रिपोर्ट बी.न्यूज़

झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ बाजार में पथ निर्माण विभाग द्वारा रामगढ़ बाजार में सड़क के दोनों किनारे नाली के निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। रामगढ़ बाजार में 40,000 हजार फीट बनने वाले नालियों का निर्माण लोकल नदी के घटिया बालु से कराया जा रहा है|

जिसे देखने वाला कोई नहीं है।रामगढ़ बाजार में प्रखंड से लेकर जिले तक के बड़े पदाधिकारी का नाली निर्माण स्थल आना जाना लगा रहता है| लेकिन लोकल बालु घटिया मेटेरियल से बनने वाले नाली निर्माण पर किसी का ध्यान नहीं जाता आश्चर्य की बात है।

मिली खबर के अनुसार आप को बतादें कि दुमका एमएस कंपनी द्वारा 39‌ करोड की लागत से गुहियाजोरी से रामगढ़ सड़क निर्माण तथा रामगढ़ बाजार में सड़क के दोनों किनारे चालीस हजार फीट नाली निर्माण कि जा रही है।

कंपनी द्वारा लोकल पैटीकानटेकर से नाली निर्माण का घटिया काम का कई बार लोगों ने आपत्ति भी किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हूआ है।

नाली निर्माण में लोकल नदी कारुडीह पंचायत के बाशललोई नदी से धटिया बालु से कराया जा रहा है। आप साईड में कंकड़ मिट्टी युक्त बालू देखकर घटिया बालू से नाली निर्माण का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये नाली कितने साल टिकने वाला है।

Leave a Comment