शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मी ने युवक को पीटा |

मथुरा

मथुरा से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के वृन्दावन रोड छटीकरा पर सादे वर्दी में शराब के नशे में एक पुलिस कर्मी ने एक युवक को बुरी तरह पीटा,बाद में रमणरेती पुलिस उसे अपने साथ ले गई| वृन्दावन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई है|

मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की सादा कपड़ों में पुलिस कर्मी द्वारा पीटा जा रहा युवक समीप ही ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के सब इन्स्पेक्टर नागेंद्रसिंह के पास पहुंचा और बेवजह पुलिस कर्मी द्वारा पीटने की बात बताई ट्रैफिक सब इन्स्पेक्टर अपने कांस्टेबल भूपेंद्र के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और युवक को पीटने की वजह पूछी |

इस पर पीटने वाला व्यक्ति उखड गया और खुद को थाना वृन्दावन की पुलिस चौकी रमण रेती पर तैनात बताकर रौब झाड़ने लगा| ट्रैफिक पुलिस सब इन्स्पेक्टर ने अपने हेड कांस्टेबल की मदद से युवक को बचाया और घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी|

कंट्रोल रूम पर सूचना प्रसारित होते ही रमण रेती पुलिस मौका स्थल पर पहुंच गई और शराब के नशे में धुत उक्त पुलिस कर्मी को अपने साथ ले गई जब इस बारे में प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन आनंद साही से पुछा गया तो उन्होंने घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर कर दी|

Leave a Comment