गाजियाबाद
गाजियाबाद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नगर के अवलोक उत्सव कालोनी के सामने शाम रेलवे ट्रैक पार कर रहे इंटर के छात्र की एक्सप्रेस ट्रेन से काटकर मौत हो गई | मिली खबर के अनुसार बतादे की छात्र ने कान में इयर फोन लगाया था | छात्र दौड़ की तैयारी करने के लिए हापुड़ स्थित गांधी मैदान जा रहा था |
नगर की मोहन पार्क कालोनी निवासी राजीव राठी अपनी पत्नी और 21 वर्षीय बेटे निखिल राठी उर्फ़ चीकू के साथ रहते है | उनका पुत्र इंटर की परीक्षा देने के बाद निखिल सेना और पुलिस में जाने की तैयारी कर रहा था | वह शाम के समय रोजाना मोदीनगर हापुड़ मार्ग स्थित गांधी मैदान में जा रहा था |
निखिल राठी अवलोक उत्सव कालोनी से होकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे | इसी बीच मेरठ की ओर से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई | आसपास के लोग ने आवाज भी लगाईं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की जब निखिल रेलवे ट्रैक पार कर रहा था |
तब वह मौजूद लोगों ने आवाज देकर ट्रेन आने की सूचना दी थी लेकिन इयर फ़ोन लगाने के कारण उसे कुछ सुनाई नहीं दिया | इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया | बताया जा रहा हैं कि निखिल ने इयर फ़ोन लगा रखा था | जिस कारण ट्रेन और लोगो की आवाज सुनाई नहीं दिया |