शार्ट सर्किट से दर्जन भर घरों के इलेक्ट्रिक उपकरण जले |

पट्टी

पट्टी तहसील से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट |

प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में 11 हजार हाई पावर लाइन के तार में शार्ट सर्किट होने से दर्जन भर से अधिक घरों के इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। तहसील क्षेत्र के मजीठी गांव में शनिवार की भोर पांच बजे हाई टेंशन तार आपस में टकरा गए।

जिसके चलते जोरदार शार्ट सर्किट होने से गांव के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों के टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा समेत अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। बता दें गांव के रहने वाले गांव आलोक सरोज, गुंजन, पिंटू, दीपू, शुभम, सचिन, राम आसरे, अर्पित, सुनील,

कल सरोज,धीरज,रेखा देवी ,समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरेलू विद्युत उपकरण जल गए। ग्रामीणों की सूचना पर आपूर्ति बंद हुई जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील में

Leave a Comment