बिजली कंपनी की कार्रवाई से उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से आर.के. अहिरवार की रिपोर्ट  बी.न्यूज

बिजली कंपनियों ने को सबक सिखाने के लिए अलग ही रवैया अपना लिया है उपभोक्ताओं की संपत्ति कुर्की करने की कार्रवाई षुरू कर दी है। इस कार्रवाई से बिजली उपभोक्ताओं में हडकंप मच गया है और अपनी संपत्ति बचाने के लिए बिजली कंपनी को बकाया राषि जमा कर है। इस कार्रवाई में 16 बाइक की कुर्क की गई। यह अभियान सागर जिले के खुरई में चलाया गया है
दरअसल खुरई ग्रामीण बिजली कंपनी को उपभोक्ताओं से करीब साढ़े चार लाख रुपए बिजली का बिल वसूलना था। इसके लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कई बार चेतावनी दी और नोटिस भी थमाए लेकिन इसके बाद भी उपभोक्ता नहीं माने और अधिकारियों को सख्त रवैया अपनाना पडा।

बिजली विभाग के इंजीनियर राहुल सिंह ठाकुर ने बताया कि फिर ऐसे 16 उपभोक्ताओं की बाइक कुर्क की गई और यह कार्रवाई देखकर 3 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बकाया राषि जमा की। गौरतलब है कि सागर जिले में अभी भी ऐसे कई उपभोक्ता है जो समय पर बिजली बिल की राषि जमा नहीं करते और न ही वे इस मामले में गंभीरता बरतते है|

लेकिन जब कंपनी के अधिकारी एकतरफा कार्रवाई करते है तब उनको समझ में आता है। देखा जाए तो अभी भी कंपनी को बकायादारों से लाखों की राषि वसूलना है। जिसको वसूलन में अधिकारियों को पसीना आ रहा है।

Leave a Comment