शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने कचरा गाड़ी से ले गये डेडवॉडी

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार की रिपोर्ट बी.न्यूज

सींधी जिले में हुए सड़क हादसे की तस्वीरों ने एक बार फिर झगझोर दिया है | यहां मृतकों की डेड बॉडी को गृह ग्राम से श्मशान घाट तक पहुंचाने में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है | शव वाहन नहीं मिलने के कारण मृतकों की डेड बॉडी को रामपुर नगर परिषद् के कचरा वाहन से पहुंचाया गया | इसका समाज सेवियों और जिले के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया है |

हालांकि, नगर परिषद के अधिकारी ने इस बात को अफवाह बताया है | कड़ी निंदा करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने कहा हे कि उनका इस प्रकार अपमान किया जाना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस निंदनीय काम के लिये दोषी अधिकारियों पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को इस कृत्य के लिये दिवंगत लोगों के परिजनों और चुरहट गांव की जनता से माफी मांगना चाहिए। बता दे की सींधी में हुए हादसे से चोभरा गांव में मातम पसर गया था|

गांव के 8 लोग एक साथ काल का ग्रास बन गए. लेकिन अब गांव वालों का दिल तब दहल गया जब प्रशासनिक लापरवाही की शर्मनाक करने वाली तस्वीर सामने आई. जहा 5 मृतकों के शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला तो नगर परिषद के कचरा वाहन से उन शव ले गया

Leave a Comment