प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
- नीम के हरे पेड़ों पर लकड़हारों का चल रहा है कुल्हड़ा , आखिर किसकी सह पर लकड़हारे लगातार काट रहे हैं पेड़।
प्रतापगढ़ जनपद में लगातार गर्मी नए-नए रिकॉर्ड बना रही है प्रतापगढ़ में आलम यह रहा है कि दिन प्रतिदिन गर्मी पारा हाई चढ़ता चला जा रहा है तो वही अधिकतम तापमान 48 डिग्री मापा गया इसके बावजूद भी ताला चौकी अंतर्गत ताला गांव में नीम का हरा पेड़ कट रहा है |
लगातार गर्मी के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद भी पुलिस और वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है 48 डिग्री टेंपरेचर होने के बावजूद भी ना तो पुलिस न ही वन विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है जब हरे पेड़ को लेकर ताला चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें मालूम नहीं है हम दिखवा रहे हैं |
लिहाजा यह कैसे माना जाए की गर्मी के इस प्रचंड प्रकोप से दुनिया एक तरफ त्राहीमाम त्राहीमाम कर रही है और ऑक्सीजन की भी कमी पड़ती जा रही है उसके बाद भी ज़िम्मेदार मौन है।