प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
भले ही उन्हें राजनीति का ककहरा न आता हो लेकिन लोकसभा का मतदान सम्पन्न होते ही तमाम लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर चौराहे-तिराहों पर सोमवार को चुनाव का एग्जिट पोल पेश करते दिखे। कुछ ने अपने एग्जिट पोल में प्रत्याशी की जीत-हार स्पष्ट कर दिया है तो कुछ ने घुमाकर अपने मनपसंद प्रत्याशी की जीत का आंकड़ा प्रस्तुत कर दिया है।
संसदीय सीट प्रतापगढ़ का मतदान सम्पन्न होते ही जीत-हार को लेकर कयासबाजी तेज हो गई है। रविवार को तमाम लोगों ने अपनी राय फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी तो तमाम लोग शहर में चाय-पान की दुकानों पर मतदान का एग्जिट पोल पेश करते दिखे। खास बात यह कि इस तरह की प्रतापगढ़ संसदीय सीट का एग्जिट पोल प्रस्तुत करने वालों का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।
बावजूद इसके लोग पूरे चुनाव का विश्लेषण प्रस्तुत कर अपने मनपसंद प्रत्याशी को सांसद घोषित कर दे रहे हैं। सोमवार सुबह रोडवेज बस के सामने स्थित चाय की दुकान पर जुटे दर्जनभर लोग चाय की चुस्कियां ले रहे थे। इसी बीच एक ने चुनाव परिणाम की चर्चा छेड़ते हुए कहा कि दो दलों के बीच लड़ाई बराबर की है। इस पर सामने बैठे अधेड़ तपाक से बोल पड़े, नहीं ऐसा कुछ नहीं है जीत-हार के बीच एक लाख से अधिक वोटों का अंतर रहेगा।
फिर से वहां मौजूद सभी लोग चुनाव परिणाम को लेकर अपने आंकड़े पेश करने लगे। चर्चा बढ़ने लगी तो किसी ने कहा कि एक-एक चाय और हो जाए। चाय आने तक लोग अपने अपने एग्जिट पोल पेश करते रहे लेकिन कोई एक-दूसरे की बात से सहमत नहीं दिखे। इसी बीच दुकानदार चाय लेकर पहुंच गया और लोग दूसरी चाय की चुस्कियां लेते हुए लोकसभा परिणाम की चर्चा में मशगूल रहे।